breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ की खबर : प्रेमी के इनकार से आहत युवती ने खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

News of Chhattisgarh: Hurt by lover’s rejection, girl consumed poison, died in hospital

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद जहर खा लिया, जिससे उसकी अंबिकापुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

छह सालों से था प्रेम संबंध

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर की रहने वाली 22 वर्षीय सविता बखला का गांव के ही 24 वर्षीय युवक राजेश लकड़ा के साथ छह सालों से प्रेम संबंध था। दोनों ने शादी की योजना बनाई थी, लेकिन राजेश के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके चलते राजेश ने भी शादी से मना कर दिया।

प्रेमी की शादी की खबर से टूटी प्रेमिका

1 जनवरी को राजेश लकड़ा के घर उसकी शादी का रिश्ता तय करने के लिए मेहमान आए थे। 25 जनवरी को सविता और राजेश के बीच फोन पर शादी को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सविता ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

अस्पताल में पांच दिन चला इलाज, फिर हुई मौत

सविता की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे अंबिकापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पांच दिनों तक चले इलाज के बाद बीती रात सविता की मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया परिजनों का बयान

मिशन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किए। पिता शंकर बखला ने बताया कि सविता ने दसवीं तक पढ़ाई की थी और प्रेम संबंधों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। मामले में बहन और अन्य परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। कोतवाली पुलिस केस डायरी प्रतापपुर थाना भेजेगी। युवती के शव का पोस्टमार्टम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!