फार्महाउस पर छापा: जुए के अड्डे से 16 गिरफ्तार, 8 लाख नकद और 3 लग्जरी कार जब्त

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने एक बड़े जुआ अड्डे पर कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुंडरदेही थाना क्षेत्र के डंगनिया ग्रीन्स में स्थित कोया फार्महाउस नंबर 10 पर की गई, जहां ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां जुए का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार शेंडे की अगुवाई में टीम ने छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
8 लाख नकद और 3 लग्जरी कार जब्त:
पुलिस ने इस छापे के दौरान 8 लाख 1 हजार 200 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते और तीन लग्जरी कारें जब्त की हैं। जब्त की गई कारों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट और रेनॉल्ट क्विड शामिल हैं। इन तीनों कारों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। नकद राशि और इन कारों को मिलाकर कुल बरामद संपत्ति की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है।
दुर्ग, रायपुर, धमतरी और सारंगढ़ जिलों के लोग शामिल:
गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग, रायपुर, धमतरी और सारंगढ़ जिलों के भी लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस जुआ अड्डे के पीछे लगे अन्य संभावित लोगों और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
काफी समय से संचालित था जुआ खेलने का अड्डा:
जानकारी के अनुसार, फार्महाउस में जुआ खेलने का यह अड्डा काफी समय से संचालित हो रहा था। पुलिस को यह सूचना स्थानीय स्तर पर मिली थी कि डंगनिया ग्रीन्स के कोया फार्महाउस में अक्सर ताश के खेल होते रहते हैं। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जल्दी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस के मुताबिक, जुए के कारण न केवल यहां के स्थानीय लोगों की सुरक्षा खतरे में थी, बल्कि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य अपराध भी बढ़ने की संभावना थी। इसलिए इस कार्रवाई को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस घटना से बालोद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता सामने आई है।