फर्जी अंकसूची से आंगनबाड़ी सहायिका बनीं चार महिलाएं गिरफ्तार, सहकारी बैंक में भी भ्रष्टाचार के कारण 29 कर्मचारी बर्खास्त

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी पाने का मामला सामने आया है। विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम कोठली, जार्गिम, महुआडीह और बेलकोना के आंगनबाड़ी केंद्रों में आठवीं कक्षा की फर्जी अंकसूची दिखाकर चार महिलाओं ने आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नौकरी हासिल की थी।
कलेक्टर की जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद इन महिलाओं को बर्खास्त कर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मामले की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद शंकरगढ़ पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर में सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार के कारण 29 कर्मचारी बर्खास्त:
वहीं बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने के बाद 29 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें शाखा प्रबंधक से लेकर लेखापाल, पर्यवेक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं।
इन कर्मचारियों ने बर्खास्तगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने बैंक को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के तहत विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी कर्मचारियों की अपील खारिज कर दी है।