छत्तीसगढ़
Cg Big News: रायगढ़ में अवैध रेत तस्करी पर बड़ा एक्शन: 9 ट्रैक्टर जब्त

रायगढ़। जिले में अवैध रेत तस्करी के खिलाफ पुलिस और खनिज विभाग ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन में लगे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टरों के माध्यम से बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन किया जा रहा था। जब चेकिंग की गई, तो चालकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद खनिज विभाग को सूचित किया गया और जब्ती की कार्रवाई की गई।
खबर के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध रेत तस्करी पर जिले में जारी सख्ती का हिस्सा है। अधिकारियों ने कहा कि रेत की अवैध खेप पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अवैध रेत तस्करी पर लगातार कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत करने और खनिज संसाधनों की रक्षा करने में मदद मिलेगी।