Kawardha News : कवर्धा में टमाटर चोरी के दौरान पिता-पुत्र की करंट से मौत

कवर्धा। जिले के कोहड़िया गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। खेत में टमाटर चोरी करने गए दो चोरों की खेत में मवेशियों के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना में मृतक पिता-पुत्र जहुरु निषाद और उनका बेटा श्रवण निषाद थे।
जानकारी के अनुसार, खेत मालिक विशाल पटेल ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर तार में करंट प्रवाहित कर रखा था। दोनों चोर खेत में टमाटर चोरी करने के प्रयास के दौरान इसी करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुबह जब खेत मालिक खेत पर पहुँचे, तो उन्होंने दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए देखे। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया और हत्या का मामला शुरू कर दिया है।
अधिकारीयों ने बताया कि घटना की जांच जारी है और खेत मालिक से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया है, कुछ लोग सुरक्षा उपायों की आवश्यकता बताते हैं तो कुछ लोग इस घटना को गंभीर बताते हुए चेतावनी मान रहे हैं।