नया रायपुर मार्ग पर बड़ा हादसा: सरिया से भरे ट्रक से बाइक टकराई, दो दोस्तों की मौत

नवागांव-नया रायपुर: शनिवार रात नवागांव-नया रायपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े सरिया से भरे ट्रक से टकरा गई।
घटना रात लगभग 9:30 बजे की है, जब नवा रायपुर की ओर से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक (सीजी 07 सीए 6425) के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अंधेरे में सड़क किनारे खड़ा था सरिया भरा ट्रक:
मृतकों की पहचान नवागांव (ल) के डेमन साहू और जितेंद्र ध्रुव (लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में सरिया भरा था और वह बिना किसी चेतावनी संकेत के अंधेरे में सड़क किनारे खड़ा था। बाइक चालक संभवतः सामने से आ रही वाहनों की तेज रोशनी की चकाचौंध के कारण ट्रक को समय पर नहीं देख सके।
मौके पर तुरंत नवापारा पुलिस पहुंची और दोनों मृतकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर भेज दिए गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।