Balodabazar News : मंदिर दर्शन के दौरान नाले में बहे 3 मासूमों की मौत, एक युवक लापता

बलौदाबाजार: जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां मरही माता मंदिर दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की यात्रा मातम में बदल गई। भनवारटंक स्थित इस मंदिर से लौटते समय नाला पार करते हुए तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक युवक अभी भी लापता है।
कैसे हुआ हादसा?
बलौदाबाजार जिले के बोदरी-परसदा और बिलासपुर से 40 से 45 श्रद्धालु एक बस में सवार होकर कोटा विकासखंड के भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालु पास ही एक स्थान पर भोजन करने गए। उसी दौरान इलाके में बारिश शुरू हो गई।
भोजन के बाद जब सभी वापस मंदिर की ओर लौट रहे थे, तो बीच रास्ते में पड़ने वाले नाले में अचानक तेज पानी का बहाव आ गया। कुछ श्रद्धालु किसी तरह नाला पार करने में सफल रहे, लेकिन तीन बच्चे तेज बहाव में बह गए, जिनकी मौत हो गई। वहीं, एक 34 वर्षीय युवक अब तक लापता है।
मृतकों की पहचान
मितान ध्रुव (9 वर्ष) – निवासी भाटापारा
बिनेश्वरी ध्रुव (13 वर्ष) – निवासी बिटकुली, बलौदाबाजार
मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष) – निवासी बोदरी-परसदा, बिलासपुर
लापता युवक की पहचान बलराम ध्रुव (34 वर्ष) निवासी बोदरी-परसदा, बिलासपुर के रूप में हुई है।
मौके पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव मंदिर से करीब 6 किलोमीटर दूर बरामद किए गए। शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवाया गया है।