छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों पर अब सिर्फ कैशलेस पेमेंट, फार्महाउस पार्टियों पर भी होगी नजर

छत्तीसगढ़ में शराब खरीदने के लिए अब कैश लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य के नवनियुक्त आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेशभर की सभी शराब दुकानों में 100 प्रतिशत कैशलेस लेन-देन प्रणाली लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्णय नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया।
विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा
बैठक में मंत्री ने आबकारी विभाग, बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से विभाग की वर्तमान स्थिति और कामकाज की विस्तार से जानकारी ली। इस बैठक में आबकारी सचिव आर. शंगीता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान राज्य में मौजूद शराब दुकानों की संख्या, ब्रांड, रेट लिस्ट, राजस्व प्राप्ति, और डिस्टलरी संचालन की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
शराब दुकानों में सीसीटीवी निगरानी और फार्महाउस पर नजर
मंत्री लखनलाल देवांगन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिनकी 24×7 निगरानी मुख्यालय से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फार्महाउस में होने वाली पार्टियों पर विशेष सतर्कता बरती जाए क्योंकि अक्सर वहां बाहर से अवैध शराब लाकर उपयोग किए जाने की शिकायतें सामने आती हैं।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सख्ती
मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नीति के अनुरूप अवैध मदिरा, मादक पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।