नेवसा उप सरपंच की बेटी अंजली ने किया कमाल: एमबीबीएस में हुआ चयन
उप सरपंच शिवलाल यादव के परिवार में खुशी का माहौल

@सुशील तिवारी
ग्राम नेवसा की होनहार छात्रा अंजली यादव ने अपनी मेहनत और लगन से एमबीबीएस में चयन पाकर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। अंजली, ग्राम नेवसा के पूर्व उप सरपंच शिवलाल यादव की होनहार सुपुत्री हैं।
अंजली ने जयपुर (राजस्थान) के प्रताप नगर स्थित एरीज गुरुकुलम से कोचिंग प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने 517 अंक हासिल किए। उनका ऑल इंडिया रैंक 34,469, कैटेगरी रैंक 16,067, स्टेट रैंक 143 और कैटेगरी स्टेट रैंक 62 रहा। इन अंकों के आधार पर अंजली ने 20 अगस्त को बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है।
अंजली ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षक संजय राठौर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलगीखार को दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुजनों और परिवार के मार्गदर्शन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
ग्रामवासियों और परिजनों ने अंजली की इस सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।