जम्मू-कश्मीर में भारी तबाही: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, 31 श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा रोकी गई

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार, 27 अगस्त को कटरा स्थित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। अधक्वारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 31 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 से अधिक लोग घायल हो गए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा पर रोक
भूस्खलन के बाद यात्रा मार्ग पूरी तरह मलबे से ढंक गया है। रियासी जिले के एसएसपी परमवीर सिंह के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। मौके पर सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
रेल सेवाएं भी ठप, 18 ट्रेनें रद्द
बारिश और बाढ़ के कारण राज्य में रेल सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। चक्की नदी के पास मिट्टी धंसने और पानी बढ़ने के कारण पठानकोट कैंट से कंड्रोरी के बीच रेल मार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
श्रद्धालु फंसे, लौटने का रास्ता बंद
रेल सेवाएं बाधित होने के कारण कई श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए हैं। बिहार के चंपारण से आए दशरथ नामक श्रद्धालु ने बताया कि दर्शन के बाद लौटने के लिए टिकट होने के बावजूद वे जम्मू में फंसे हैं। मोतिहारी की राजकुमारी देवी ने कहा कि हादसे की खबर सुनकर वे डरी हुई हैं और घर लौटने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
श्राइन बोर्ड की जानकारी
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि अधक्वारी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं और बचाव अभियान जारी है।
गृह मंत्री ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली है।