छत्तीसगढ़
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर…

Naxal Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जानें की खबर है।
जानकारी के अनुसार, गट्टा दलम की कंपनी नंबर-10 और गढ़चिरौली डिवीजन से जुड़े माओवादी संगठन की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।
ऑपरेशन में गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो फोर्स की 19 टीमें और सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम की 2 यूनिट शामिल थीं। बुधवार सुबह सुरक्षाबल कोपरशी वन क्षेत्र में पहुंचे।
तलाशी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला। मुठभेड़ करीब 8 घंटे तक चली, जिसमें तीन महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गए। चारों नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।