Balod News: बुजुर्ग महिला के घर से 2.54 लाख की चोरी, तीजा मनाने गई थी बाहर

बालोद: जिले से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। भीख मांगकर जीवन यापन करने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर से चोरों ने ₹2 लाख 54 हजार की नकदी चुरा ली। यह मामला देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव का है, जहां पीड़िता वैष्णव ब्राह्मण समुदाय से संबंधित है और बेहद साधारण जीवन जीती है।
घर बेचकर रखे थे पैसे, तीजा मनाने गई थी बाहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला ने हाल ही में अपने घर का एक हिस्सा बेचा था, जिससे मिली रकम को उसने घर में पेटी (बक्से) में सुरक्षित रखा था। 25 अगस्त को वह तीजा त्योहार मनाने के लिए पीपरखार गांव गई हुई थी। जब वह 27 अगस्त की शाम घर लौटी, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पाया कि बक्से में रखी पूरी नकदी गायब थी। अन्य स्थानों पर रखे कुछ और पैसे भी चोर ले गए।
पुलिस को दी गई सूचना, जांच शुरू
महिला ने तत्काल देवरी थाना पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में किसी अज्ञात व्यक्ति पर चोरी की आशंका जताई गई है।