Flood in Bastar: बीजापुर — बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हाल ही में हुई भीषण बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई गांवों में घर उजड़ गए हैं और सड़कों का नामोनिशान तक मिट गया है।
नेशनल हाईवे बहा, मिट्टी भी दरक गई बीजापुर-गीदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बड़े तुमनार गांव के पास सड़क का एक लंबा हिस्सा तेज बहाव में बह गया। इसके साथ ही सड़क के नीचे की मिट्टी भी पूरी तरह से खिसक गई, जिससे रास्ता बेहद खतरनाक बन गया है। आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है।
गांवों में बर्बादी: लोग हुए बेघर, सामान बहा बड़े तुमनार, बांगापाल और भैरमगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में पानी ने तबाही मचाई है। लोगों के कच्चे घर ढह गए हैं, और जो कुछ भी घरों में था — अनाज, कपड़े, बर्तन, रुपये-पैसे, बच्चों की किताबें और दस्तावेज, सबकुछ बह चुका है। कई परिवार अब सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
प्रशासन कर रहा राहत कार्य, पर जरूरतें बड़ी हैं बारिश के थमने के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधि राहत कार्य में जुट गए हैं। लेकिन प्रभावित लोगों की संख्या और नुकसान इतना बड़ा है कि राहत प्रयास फिलहाल नाकाफी नजर आ रहे हैं। बेघर हुए परिवार खाने, पीने और रहने जैसी मूलभूत चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।