Bilaspur News: गणेश चतुर्थी पर गौकशी को लेकर बवाल, वीडियो वायरल के बाद मचा हंगामा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गणेश चतुर्थी के दिन गौकशी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामला बिल्हा क्षेत्र के डोड़कीभांठा गांव का है, जहां एक युवती का गौ मांस काटते हुए वीडियो सामने आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही माहौल गरमा गया और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते ग्रामीण भी जुट गए और हंगामा शुरू हो गया।
हमला और बवाल
विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और हथियारों से गौरक्षकों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और गौ रक्षकों को थाने ले जाया गया।
पुलिस को मिले अहम सबूत
पुलिस जांच में ओड़िया बस्ती स्थित युवती के घर से खून के धब्बे और गौमांस काटने के औजार मिले। मौके से कुछ मांस को सैंपल के तौर पर जब्त किया गया है।
दो आरोपी हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में पुनीता रात्रे और पवन रात्रे को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।