कोरबा

ऑनलाइन ठगी: अस्पताल-डॉक्टर का नंबर सर्च करना पड़ा महंगा, दीपका में एसईसीएल कर्मी के अकाउंट से निकले 90 हजार रुपए

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं, सावधान रहे

@sushil tiwari

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होकर गेवरा एसईसीएल कर्मी 90 हजार रुपए गंवा बैठे। मामला प्रगति नगर कॉलोनी निवासी व सिविल विभाग में पदस्थ SECL कर्मी का है।

पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी का इलाज आशीर्वाद अस्पताल बिलासपुर में होना था। डॉक्टर हेमंत चटर्जी का नंबर सर्च कर वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे थे। तभी रिसेप्शन से बताकर किसी ने फोन किया और एक लिंक भेजा। लिंक पर मरीज का नाम व उम्र दर्ज करने कहा गया। 18 अगस्त को यह घटना हुई और दो दिन बाद 20 अगस्त को उनके खाते से 90 हजार रुपए जालसाजों ने उड़ा दिए।

पीड़ित कर्मी ने तुरंत पुलिस साइबर सेल कोरबा में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि रकम कोलकाता स्थित एचडीएफसी बैंक के खाते में ट्रांसफर की गई, जिसका खाता धारक जुबेर शेख बताया गया। पीड़ित स्वयं कोलकाता पहुंचे और बैंक मैनेजर से संपर्क किया, जहां उन्हें शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने बैंक प्रबंधक के हवाले से बताया कि जालसाजों ने पैसा ट्रांसफर करते ही एटीएम से पैसा निकाल ली है और उनका बैंक अकाउंट में एड्रेस जहां का लिखा है वहां कोई नहीं रहता है ।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस लगातार जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को साइबर ठगी से बचने की समझाइश देती है, बावजूद इसके जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं।

जन-जागरूकता संदेश

किसी भी अस्पताल या डॉक्टर का नंबर हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या रिसेप्शन काउंटर से ही लें।
अनजान लिंक पर कभी भी अपनी निजी जानकारी या अकाउंट डिटेल दर्ज न करें।
संदिग्ध कॉल या मैसेज आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!