धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार : जिले के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चकरवाय के किसानों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अलग धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि चकरवाय ग्राम पंचायत, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तुलसी के अंतर्गत आता है और यहां के किसान लंबे समय से इसी समिति के माध्यम से धान विक्रय करते आ रहे हैं।
तोरा को केंद्र, चकरवाय को नजरअंदाज — किसानों ने जताई आपत्ति
किसानों के अनुसार, शासन द्वारा चकवाय और तोरा दोनों गांवों के लिए अलग-अलग धान खरीदी केंद्र बनाने का प्रस्ताव जारी हुआ था, लेकिन अंतिम आदेश केवल तोरा गांव के पक्ष में जारी किया गया। इस पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चकरवाय पंचायत की जनसंख्या लगभग 2400 है और पंजीकृत रकबा 572.20 हेक्टेयर है, जबकि तोरा गांव का रकबा केवल 230.55 हेक्टेयर है।
ऐसे में कम रकबे वाले गांव को केंद्र बनाना और ज्यादा उत्पादन क्षेत्र वाले चकरवाय को नजरअंदाज करना किसानों के हितों के विपरीत है।
धान खरीदी में पारदर्शिता के लिए चकरवाय में केंद्र की मांग
किसानों ने तर्क दिया कि तोरा गांव पहले चकरवाय पंचायत का आश्रित ग्राम था, इसलिए धान खरीदी में पारदर्शिता और किसानों की सुविधा के लिहाज से चकरवाय में ही अलग खरीदी केंद्र स्थापित किया जाना उचित होगा।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि उनकी मांगों पर तत्काल और सकारात्मक निर्णय लिया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया, तो वे समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का बहिष्कार करने और आंदोलन की राह अपनाने पर विवश होंगे।