छत्तीसगढ़रायपुर

Ganapati Utsav Raipur : रायपुर में गणेश उत्सव की रौनक, भक्तों ने बप्पा को चढ़ाया 75 लाख का स्वर्ण मुकुट

रायपुर: Ganapati Utsav Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव की धूमधाम पूरे चरम पर है। शहर के हर कोने में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। विभिन्न पंडालों में गणपति बप्पा की भव्य स्थापना की गई है और दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत में ही भक्तों ने आस्था की मिसाल पेश करते हुए 750 ग्राम सोने का मुकुट बप्पा को अर्पित किया, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है।

गोलबाजार में हुआ विशेष आयोजन, प्रमुख नेताओं की रही मौजूदगी

श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर ट्रस्ट और श्री बजरंग नवयुवक गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में गोलबाजार में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहकारी बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 1885 से लगातार होता आ रहा है।

जयघोषों और सजावट ने बांधा समां

पूरे रायपुर शहर में गणपति बप्पा के जयघोष गूंज रहे हैं। हर मोहल्ले, चौक और चौराहे पर भव्य पंडालों की सजावट और गणेश प्रतिमाओं की सुंदरता लोगों को आकर्षित कर रही है। इस बार की थीम आधारित सजावटों ने उत्सव को और खास बना दिया है।

लाखे नगर में एआई तकनीक से बनी प्रतिमा, गुढ़ियारी में शताब्दी उत्सव

लाखे नगर में स्थापित एक विशेष गणेश प्रतिमा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से तैयार की गई है, श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनी हुई है। इस प्रतिमा की आंखें स्वतः खुलती और बंद होती हैं, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, गुढ़ियारी गणेशोत्सव समिति इस वर्ष 100वां वर्ष मना रही है। यहां 12,000 वर्गफीट में तैयार भव्य पंडाल में भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित जीवंत झांकियां सजाई गई हैं

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!