छत्तीसगढ़

Sukma Phenyl Scandal: बच्चों के भोजन में फिनाइल! शिक्षक सस्पेंड, FIR दर्ज, अधीक्षक-सहायक हटाए गए

सुकमा — सुकमा जिले के छिन्दगढ़ विकासखंड स्थित बालक आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन पाकेला में बच्चों के भोजन में फिनायल मिलने की शिकायत ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।

शिक्षक निलंबित, एफआईआर दर्ज

विद्यालय में पदस्थ शिक्षक धनंजय साहू (शिक्षक एल.बी.) पर गंभीर आरोप लगने और थाना छिन्दगढ़ में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। इसके चलते जिला प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को हटाया गया

प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधीक्षक के रूप में कार्यरत दुजाल पटेल (शिक्षक एल.बी.) को उनके पद से हटाते हुए उन्हें जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा सुकमा में संलग्न किया गया है। उनके स्थान पर गौतम कुमार ध्रुव (शिक्षक एल.बी., माध्यमिक शाला पेदापारा, छिन्दगढ़) को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, उनका वेतन मूल संस्था से ही आहरित किया जाएगा।

इसी तरह, विद्यालय के सहायक अधीक्षक भवन सिंह मंडावी (सहायक शिक्षक एल.बी.) को भी उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह रतन सिंह पैकरा (शिक्षक एल.बी., माध्यमिक शाला उदलतरई, छिन्दगढ़) को सहायक अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है।

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आवासीय विद्यालयों की नियमित निगरानी और बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!