BIG NEWSbreaking lineक्राइमछत्तीसगढ़
Ambikapur Road Accident: ट्रैक्टर से टकराने पर महिला की मौत, पति और एक अन्य गंभीर रूप से घायल

भीषण सड़क हादसा: अंबिकापुर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला के पति और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा अंबिकापुर जिले के धौरपुर क्षेत्र के आसनडीह इलाके में हुआ। ट्रैक्टर की टक्कर के कारण महिला की मौत हो गई। पति और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



