
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बस्तर संभाग और सुकमा जिले में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। कई गांवों में सड़क संपर्क टूट गया है और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में भी हालिया भारी बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रायपुर, दुर्ग और सुकमा जिलों में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश हुई है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वज्रपात और तेज़ आंधी का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज़ आंधी-तूफ़ान की संभावना भी बनी हुई है। नागरिकों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें। यदि यात्रा कर रहे हैं, तो खुले स्थान या पेड़ के नीचे रुकने से बचें।