Chhattisgarh News : जंगल में तेंदुए की रहस्यमयी मौत: शरीर पर मिले चोट के निशान, ग्रामीणों ने सुनाई कराहने की कहानी

बीजापुर जिले स्थित भैरमगढ़ अभयारण्य क्षेत्र से एक तेंदुए का शव मिला है। तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह तेंदुआ पिछले चार दिनों से झाड़ियों के बीच दर्द से कराह रहा था, लेकिन समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
पहाड़ी इलाके में मिला तेंदुए का शव
तेंदुए का शव माटवाड़ा के पास स्थित नेशनल हाईवे से लगे भैरमगढ़ अभयारण्य की पहाड़ी पर देखा गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कई दिन से था घायल, इलाज नहीं मिल पाया
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुआ बीते चार दिनों से गंभीर रूप से घायल था और जंगल में स्थित घनी झाड़ियों में दर्द से तड़पता रहा। उसे न तो किसी वन कर्मचारी ने देखा और न ही इलाज मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में आपसी संघर्ष की आशंका
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने पुष्टि की है कि तेंदुए का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुए को चोटें किसी अन्य जंगली जानवर के साथ संघर्ष के दौरान आई होंगी।
वन विभाग ने शुरू की जांच
वन विभाग अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। यह देखा जा रहा है कि कहीं तेंदुए की मौत के पीछे शिकार, ज़हर या कोई और मानवीय कारण तो नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।