विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से किसानों को मिलेगी राहत: 121.92 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

पंडरिया। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 121 करोड़ 92 लाख 66 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस राशि से विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण एवं विस्तार कार्य होगा, जिससे 5600 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस परियोजना के अंतर्गत:
82.53 करोड़ रुपये की लागत से बकेला के पास हाफ नदी पर व्यपवर्तन योजना, फिडर और रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, क्रांति और देवसरा जलाशयों की नहरों का रिमॉडलिंग, लाइनिंग एवं विस्तारीकरण किया जाएगा। इससे 2686.13 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
39.38 करोड़ रुपये की मंजूरी सुतियापाट जलाशय परियोजना के बाईं तट मुख्य नहर के विस्तारीकरण और माइनर नहरों के निर्माण के लिए मिली है। इससे 2916 हेक्टेयर क्षेत्र में जल पहुंचाया जाएगा।
किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी
इस उपलब्धि पर विधायक भावना बोहरा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह किसानों के हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है, जिससे पंडरिया क्षेत्र के किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।
“मोदी की गारंटी” को जमीन पर उतार रही डबल इंजन सरकार – भावना बोहरा
भावना बोहरा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने बताया: धान खरीदी में ₹3100 प्रति क्विंटल की दर, दो साल का बकाया धान बोनस भुगतान, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता, सीजी-पीएससी भ्रष्टाचार से पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाने की प्रक्रिया।
पंडरिया में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत
पिछले डेढ़ वर्षों में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें सड़क, पुल-पुलिया, नाली, रोशनी व्यवस्था, सौंदर्यीकरण और अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल हैं। भावना बोहरा ने कहा कि क्षेत्र में सभी कार्य पारदर्शिता और जनहित के साथ किए जा रहे हैं।