छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ PSC को मिला नया अध्यक्ष: पूर्व IAS रीता शांडिल्य को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में आधिकारिक राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी गई है। उनके नियुक्त होने के बाद अब आयोग को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल गया है।
टामन सोनवानी के बाद पहली स्थायी नियुक्ति
गौरतलब है कि रीता शांडिल्य की यह नियुक्ति टामन सोनवानी के हटने के बाद की गई है। सोनवानी के कार्यकाल के दौरान पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाला सामने आया था, जिसने चुनावी मुद्दे के रूप में भी काफी तूल पकड़ा।
सीबीआई जांच में हुआ था बड़ा खुलासा
घोटाले की जांच केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई से करवाई गई थी। जांच के दौरान तत्कालीन चेयरमैन टामन सोनवानी सहित कई अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया और सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।