
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। नक्सलियों ने एक आदिवासी युवक को अगवा कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बीजापुर थाना क्षेत्र के मानकेलि गांव की है, जहां स्थानीय युवक सुदेश कोरसा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
अगवा कर की गई निर्मम हत्या
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सुदेश कोरसा को नक्सलियों ने पहले अगवा किया और बाद में उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि निर्दोष ग्रामीण आखिर कब तक इस हिंसा का शिकार बनते रहेंगे?
महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर
इसी बीच छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस की एंटी नक्सल यूनिट, CRPF और C-60 कमांडो ने एक संयुक्त ऑपरेशन में चार सशस्त्र नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। ढेर हुए नक्सलियों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
लगातार 8 घंटे चली मुठभेड़
मुठभेड़ गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ सीमा के कोपरशी जंगल क्षेत्र में हुई, जो करीब 8 घंटे तक चली। भारी बारिश के बावजूद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरे रखा और अंततः उन्हें मार गिराया। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री जब्त की गई है।
ऑपरेशन की रणनीति
गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन से जुड़े माओवादी कैडर इलाके में सक्रिय हैं। इसी आधार पर ASP एम. रमेश के नेतृत्व में 19 C-60 यूनिट और CRPF की QAT टीम को जंगल में भेजा गया था। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।