विदेश दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय: एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, बोले-छत्तीसगढ़ के निवेश के लिए खुले नए दरवाज़े

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आठ दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से लौट आए हैं। शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्य की धुनों पर लोग झूमते नजर आए और सीएम पर फूलों की बारिश की गई। एयरपोर्ट से बाहर निकलने में उन्हें 15 मिनट से ज्यादा का समय लगा क्योंकि स्वागत करने वालों की भारी भीड़ जमा थी। मुख्यमंत्री ने इस आत्मीयता भरे स्वागत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा विदेशी निवेश, सीएम की यात्रा ने दिलाई उम्मीद
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी जापान और कोरिया यात्रा बेहद सफल रही है। दोनों देशों के व्यावसायिक समूहों और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर गहन बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा के बाद भारत में जापान द्वारा 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश की बात तय हुई है, और इसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलने की उम्मीद है।
एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल में निवेश की मिली मंजूरी
श्री साय ने कहा कि यात्रा के दौरान एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए जापान और कोरिया की कंपनियों ने सहमति जताई है। छत्तीसगढ़ में मौजूदा उद्योग अनुकूल माहौल और नीतियों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है।
ओसाका एक्सपो में छत्तीसगढ़ का प्रभावी प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बताया कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का एक विशेष पवेलियन बनाया गया था, जहां प्रतिदिन 30,000 से ज्यादा विज़िटर्स पहुंचे। खास बात यह रही कि वहां छत्तीसगढ़ के निवेश अवसरों को जापानी भाषा में प्रस्तुत किया गया, जिससे संवाद और समझ आसान हो पाई।
कोरिया में पहला प्रतिनिधिमंडल, ICCK से एमओयू
दक्षिण कोरिया में पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और वहां ICCK (इंडस्ट्री-कॉलेज कोऑपरेशन) संस्था के साथ एमओयू साइन किया गया। इसका मकसद प्रदेश को स्किल्ड मैनपावर उपलब्ध कराना और नई औद्योगिक नीति को जमीन पर उतारना है।