CG News: CM साय की बड़ी पहल, किसानों के लिए इस माह 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया की आपूर्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने राज्य के लिए इस महीने 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया आवंटित किया है। इसमें पहले सप्ताह में 20 हजार टन, दूसरे सप्ताह में 35 हजार टन और शेष 5 हजार टन माह के अंत तक किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

यूरिया वितरण में तेजी
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देती है। इस अतिरिक्त आवंटन से खरीफ फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस सीजन में अब तक निर्धारित लक्ष्य का 98 प्रतिशत यूरिया किसानों तक पहुंच चुका है।
भंडारण और आपूर्ति स्थिति
मार्कफेड अधिकारियों के मुताबिक, 28 अगस्त तक सहकारी क्षेत्र में 3,91,079 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 3,11,563 मीट्रिक टन यूरिया भंडारित था, कुल मिलाकर 7,02,642 मीट्रिक टन। अब तक 6,38,599 मीट्रिक टन यूरिया वितरण हो चुका है, जिसमें सहकारी क्षेत्र से 3,42,444 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र से 2,96,155 मीट्रिक टन शामिल हैं। पिछले साल इसी अवधि में 6,17,798 मीट्रिक टन यूरिया वितरित हुआ था, जिससे इस बार बेहतर आपूर्ति व्यवस्था का संकेत मिलता है।
मुख्यमंत्री का किसानों को आश्वासन
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को मौसम और फसल की जरूरतों के अनुसार पर्याप्त यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी, जिससे उनकी फसल सुरक्षित रहेगी।



