प्रगतिनगर में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट, दीपका थाने में FIR दर्ज
सड़क में अवरोध करने पर हुआ था विवाद

@sushil tiwari
दीपका थाना अंतर्गत प्रगति नगर कॉलोनी में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया, विसर्जन में शामिल लोगों ने सड़क पर गाली-गलौज के साथ मारपीट किया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला दीपका थाने तक पहुंच गया। प्रगति नगर बी टाइप निवासी छात्र बीनू श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे रोड पर ही कृष्णा कश्यप, लोकपाल कश्यप एवं अन्य साथियों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना के समय मोहल्ले में गणेश विसर्जन में बसी संख्या में लोग शामिल थे। इसी दौरान आरोपियों और प्रार्थी के बीच कहासुनी हुई जो बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। हंगामा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर कृष्णा कश्यप लोकपाल कश्यप ,सुदर्शन नायडू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2), 352 (मारपीट) और 35 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।