स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका: इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। राज्य मानसिक चिकित्सालयों में वॉर्ड ब्वॉय और वॉर्ड आया के कुल 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें वॉर्ड ब्वॉय के 50 पद पुरुषों के लिए और वॉर्ड आया के 50 पद महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा रही है।
पदों का विवरण
वॉर्ड ब्वॉय: 50 पद (केवल पुरुष)
वॉर्ड आया: 50 पद (केवल महिला)
शैक्षणिक योग्यता
दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 8वीं पास
कहाँ होंगे पदस्थापित
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर जिलों में की जाएगी।