Breaking News: कोरबा में बड़ा हादसा: सतरेंगा-लेमरू मार्ग पर भयंकर लैंडस्लाइड, रास्ता हुआ पूरी तरह बंद

कोरबा । जिले के सतरेंगा-लेमरू मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के चलते एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक धंसक गया, जिससे सड़क पर भारी चट्टानें और पेड़ गिर पड़े। इस घटना से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
गनीमत: कोई जनहानि नहीं
हालांकि घटना बेहद भयानक थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के समय यदि मार्ग से कोई वाहन गुजरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लगातार हो रही बारिश ने इस इलाके में भूस्खलन की स्थिति बना दी है।
मुख्य मार्ग प्रभावित, यातायात ठप
चट्टानों और पेड़ों के गिरने से गोगदा घाट – गढ़ उपरोड़ा मेन रोड पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। यह मार्ग क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।
प्रशासन अलर्ट, अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सड़क से मलबा हटाने और रास्ता बहाल करने के लिए राहत व पुनर्वास कार्य शुरू कर दिए गए हैं।