CG Holiday News: 5 सितंबर को ‘ईद-ए-मिलाद’ की सार्वजनिक अवकाश, 6 और 7 सितंबर को भी रहेंगी छुट्टियां

रायपुर: CG Holiday News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 सितंबर 2025 को ‘ईद-ए-मिलाद’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले यह छुट्टी 6 सितंबर को घोषित की गई थी, जिसे अब संशोधित कर 5 सितंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है। इस आदेश के तहत सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, बैंक और अन्य संस्थान 5 सितंबर को बंद रहेंगे।
6 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश, केवल कुछ जिलों में प्रभाव
सरकार की ओर से 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश (Optional Holiday) की व्यवस्था की गई है। इसका असर सिर्फ उन जिलों और कार्यालयों में पड़ेगा, जहाँ यह त्योहार मनाया जाता है। शेष क्षेत्रों में कार्य सामान्य रूप से चलेगा।
7 सितंबर को रविवार, रहेगा नियमित साप्ताहिक अवकाश
7 सितंबर 2025 को रविवार पड़ने के कारण पूरे प्रदेश में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दिन राज्य के सभी शासकीय कार्यालय, बैंक और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
संशोधित आदेश में क्या कहा गया है?
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार: “15 अक्टूबर 2024 को घोषित अवकाश सूची में 6 सितंबर को ‘ईद-ए-मिलाद’ के लिए सार्वजनिक अवकाश निर्धारित किया गया था। अब उसे रद्द कर 5 सितंबर (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के लिए ऐच्छिक अवकाश पहले की तरह प्रभावी रहेगा।”