Mainpat hospital poor construction : अस्पताल बना परेशानी का कारण, छत से टपकते पानी ने बढ़ाई मरीजों की मुसीबत

मैनपाट : छत्तीसगढ़ के मैनपाट ब्लॉक स्थित कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। हाल ही में हुई बारिश के बाद अस्पताल की छत से लगातार पानी टपकने लगा है, जिससे वहां इलाज कराने आए मरीज और कर्मचारी काफी परेशान हैं।
नई बिल्डिंग लेकिन घटिया निर्माण
करीब तीन से चार साल पहले लाखों रुपये खर्च कर इस अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन इतने कम समय में ही दीवारों में सीलन और छत से रिसाव जैसे हालात सामने आ गए हैं। इससे न केवल मरीजों को दिक्कत हो रही है, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा भी खतरे में है।
घोषणा हुई, लेकिन काम शुरू नहीं
सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने चार महीने पहले अस्पताल परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने और पेवर ब्लॉक निर्माण की घोषणा की थी। इसके लिए 26 लाख रुपये की राशि भी मंजूर की गई थी। लेकिन आज तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ।
बिजली हादसे का डर
पानी रिसाव की वजह से अस्पताल की बिजली व्यवस्था पर भी खतरा मंडरा रहा है। मरीजों और स्टाफ को डर है कि कहीं यह लापरवाही किसी बड़े हादसे की वजह न बन जाए। बावजूद इसके, विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।