NHM and Mitanins Protest: छत्तीसगढ़ में NHM और मितानिनों का बड़ा प्रदर्शन, जगह-जगह चक्काजाम, पुलिस ने रोका तो, जहां हैं वहीं धरने पर बैठीं

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मितानिन कार्यकर्ता अपनी दस सूत्रीय मांगों, खासकर नियमितीकरण, को लेकर आंदोलित हैं। इस आंदोलन ने गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया, जब हजारों कर्मचारी रायपुर की ओर कूच कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कई स्थानों पर इन्हें रोक दिया, जिसके बाद विरोध और तेज़ हो गया।
राजधानी पहुंचने से पहले रोके गए NHM कर्मचारी
रायपुर में बड़े प्रदर्शन की तैयारी के साथ NHM कर्मचारी राजधानी पहुंच रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने वहीं धरना शुरू कर दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्टेट हाईवे पर मितानिनों का चक्काजाम
राजिम-गरियाबंद मार्ग पर पांडुका के आगे पोंड गांव में मितानिन संघ ने स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। करीब 1 घंटे से अधिक समय से मार्ग अवरुद्ध है। पुलिस मौके पर समझाइश देने में जुटी है, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हो रहे। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
धमतरी में भी रास्ता बंद, रायपुर कूच रोकने की कोशिश
धमतरी जिले में भी रायपुर-भखारा मार्ग पर मितानिनों ने सेमरा चौक में धरना दे दिया है। ये सभी रायपुर में आयोजित आंदोलन में शामिल होने जा रही थीं। आज दोपहर 2 बजे नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की योजना है। बताया जा रहा है कि करीब 75,000 मितानिन दीदियों के शामिल होने की संभावना है। लेकिन प्रशासन द्वारा इन्हें जिले में ही रोकने की कोशिश की जा रही है।
25 NHM पदाधिकारियों की सेवा समाप्त, 1400 देंगे सामूहिक इस्तीफा
सरकार ने आंदोलन को देखते हुए NHM के 25 पदाधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इसके विरोध में गुरुवार को 1400 NHM कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। दोपहर 2 बजे सभी घड़ी चौक पर इकट्ठा होंगे और फिर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय का घेराव करेंगे।