NHM कर्मियों का बड़ा आंदोलन: 33 जिलों के 16 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। राज्य के सभी 33 जिलों के करीब 16,000 से अधिक NHM कर्मचारियों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। राजधानी रायपुर में ही 1,400 कर्मियों ने अपना इस्तीफा सीएमएचओ कार्यालय को सौंपा।
राजधानी रायपुर में भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग
रायपुर में बढ़ते आंदोलन के मद्देनजर सीएमएचओ कार्यालय के बाहर पुलिस ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रदर्शनकारी मितानिन दीदियों और NHM कर्मियों को रोकने के लिए थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई है। हजारों की संख्या में मौजूद मितानिन महिलाएं धरना स्थल तूता में जमा होकर जमकर नारेबाजी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां 50 हजार से ज्यादा मितानिनें पहुंच चुकी हैं।
जिलेवार इस्तीफों की स्थिति:
बिलासपुर
बिलासपुर जिले में 735 NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इन्होंने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर अपना त्यागपत्र सौंपा। इससे पहले 25 अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने के चलते बर्खास्त किया गया था, जिनमें कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे भी शामिल हैं।
कांकेर
कांकेर जिले में 655 NHM कर्मचारियों ने रैली निकालकर अपना इस्तीफा सौंपा। संघ पदाधिकारियों की बर्खास्तगी के विरोध में पूरे संघ ने एकजुट होकर सामूहिक त्यागपत्र दिया है।
बालोद
बालोद जिले में 502 NHM संविदा कर्मचारियों ने सीएमएचओ को इस्तीफा सौंपा है। वे सभी नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर अपनी बात पर अड़े हुए हैं।