
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के टियर-1 चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल की पूरी जानकारी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
देशभर में आयोजित होगी परीक्षा
SSC CGL टियर-1 परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस बार आयोग की ओर से कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी परीक्षा की तारीख और समय पहले ही चेक कर लें, ताकि समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें।
एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
SSC ने जानकारी दी है कि CGL 2025 की टियर-1 परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की हिदायत दी गई है।
कब मिलेगा एडमिट कार्ड?
परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर ID आदि) लाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी।