Bastar Big News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 45 लाख रुपये का गांजा बरामद, 455 किलो नशे की खेप जब्त

बस्तर संभाग में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले की केरलापाल थाना पुलिस ने शुक्रवार को 455 किलो गांजा जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 45 लाख 51 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से जिले में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है।
मुखबिर से मिली थी सूचना, पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि केरलापाल थाना क्षेत्र के मलगेर नदी पुल के पास गांजे की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है, जिसे जल्द ही अन्यत्र भेजने की तैयारी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल दबिश दी गई।
89 पैकेट गांजा बरामद, वजन 455 किलो से अधिक
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 89 पैकेट गांजा बरामद हुए। गवाहों की मौजूदगी में जब्त किए गए पैकेटों का वजन किया गया, जो कि 455.110 किलोग्राम निकला। गांजा एनएच-30 पर बने मलगेर नदी पुल के समीप छिपाकर रखा गया था।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, तस्करों से पूछताछ जारी
पुलिस ने मौके से संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसकी डिलीवरी कहां की जानी थी। पूरे मामले में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी ने दिए सख्त निर्देश
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखा जाए और किसी भी सूरत में मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाए। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।