कोरबा

दीपका में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया : शहर में निकला जुलूस, जगह-जगह स्वागत और लंगर के कार्यक्रम संपन्न

@sushil tiwari

गेवरा के मदरसा इज़हारुल उलूम अहले सुन्नत वल जमात की ओर से शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सुबह 8 बजे मदरसे से शुरू होकर आजाद चौक, गीता मेडिकल स्टोर, ऊर्जा नगर, बुधवारी बाजार, नए एमडी, दीपका चौक, सोमवारी बाजार, नगर पालिका गेट होते हुए बसावट और मदरसे में 11:30 बजे सलातो-सलाम के बाद संपन्न हुआ।

जुलूस के दौरान जगह-जगह स्वागत व लंगर का आयोजन किया गया। गीता मेडिकल स्टोर के पास हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने स्वागत कर जलेबी और चना प्रसाद के रूप में बांटा। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी कई स्थानों पर लंगर लगाया गया।

मदरसे के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर जनाब S. C. मंसूरी ने बताया कि गेवरा-दीपका क्षेत्र में यह परंपरा वर्षों से शांतिपूर्ण ढंग से निभाई जाती आ रही है। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने मानवता, भाईचारे और अमन का पैगाम दिया। मदरसे के इमाम मौलाना गुलाम सरवर हबीबी ने मुल्क में शांति और अमन-चैन की दुआ मांगी।

इस अवसर पर पूर्व सदर व सेक्रेटरी हाजी हबीब साहब, फरमान साहब, वर्तमान सदर व सेक्रेटरी जहूर साहब, साबिर साहब, हाजी इनामुल हक, शकील अहमद,  अब्दुल कादिर,  पार्षद ई अली ,अनवर खान अली जावेद अख्तर मंसूरी, मा. मकसूद समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!