CG Vyapam: लोक निर्माण व जल संसाधन विभाग की उप अभियंता भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल संसाधन विभाग (WRD) में उप अभियंता (Sub Engineer) पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए आयोजित की गई थीं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।
जल संसाधन विभाग भर्ती परीक्षा:
परीक्षा तिथि: 20 जुलाई 2025
कुल पद: 121 उप अभियंता (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)
परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर जारी किए गए थे।
परीक्षार्थियों की ओर से भेजी गई दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
इसके बाद 4 सितंबर को फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया गया।
लोक निर्माण विभाग भर्ती परीक्षा:
परीक्षा तिथि: 13 जुलाई 2025
उप अभियंता पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
परीक्षा के बाद मॉडल उत्तर जारी कर आपत्तियाँ आमंत्रित की गईं।
समुचित परीक्षण व सुधार के बाद व्यापम ने अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं।
कैसे देखें रिजल्ट?
परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in
पर जाएं।
“Results” सेक्शन में जाकर संबंधित परीक्षा का चयन करें।
रोल नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम देखें या डाउनलोड करें।