MLA Anuj Sharma: विधायक अनुज शर्मा की मानवीय पहल: कैंसर पीड़ित बच्ची के उपचार हेतु दी ₹18 लाख की सहायता राशि

धरसीवां : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छडिया, खरोरा निवासी सेजल वर्मा, जो ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं, को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत ₹18 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता विधायक अनुज शर्मा के प्रयासों और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता का परिणाम है, जो जनकल्याण के लिए उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा, “परिवार की इस कठिन घड़ी में मदद करना मेरा सौभाग्य है। मेरी प्रार्थना है कि सेजल बिटिया जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सके। बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।” उन्होंने धरसीवां क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री साय का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि सीएम विष्णु देव साय प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं।
नवा रायपुर में संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास
नवा रायपुर सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम रजत जयंती वर्ष और गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने भवन का थ्री-डी मॉडल भी अनावरण किया और इसे प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।