Raipur Drugs Case: ‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या और विधि कोर्ट में पेश, पाकिस्तानी हेरोइन और MDMA सप्लाई मामले में 5 आरोपी जेल भेजे गए

रायपुर: राजधानी में चल रहे हाई-प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल, जो ड्रग्स नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं, को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। इनके साथ ही ऋषि राज टंडन, मोनू बिश्नोई और हर्ष आहूजा को भी अदालत में लाया गया। कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अदालत में पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
नव्या और विधि की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पेशी के वक्त नव्या मलिक चेहरा छुपाती हुई नजर आई, जिससे साफ है कि वह मीडिया और कैमरों से बचना चाहती थी।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने किसी भी आरोपी की रिमांड की मांग नहीं की है, जिससे माना जा रहा है कि पुलिस के पास पहले से ही पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
850 अमीर युवाओं से जुड़ाव, कारोबारी और नेताओं के बेटों के नाम भी शामिल
जांच में सामने आया है कि यह ड्रग्स नेटवर्क करीब 850 रईसजादों तक पहुंचा हुआ था। इन खरीदारों में होटल कारोबारियों, प्रभावशाली लोगों, और राजनीतिज्ञों के बेटों के नाम सामने आए हैं। पुलिस अब इन सभी की पहचान कर रही है और आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
पूछताछ में सामने आए कई अहम खुलासे
अब तक जिन आरोपियों से गहन पूछताछ हुई है उनमें पंजाब निवासी लवजीत सिंह, रायपुर के रुपिंदर उर्फ पाब्लो, और नव्या मलिक शामिल हैं। लवजीत और पाब्लो से हेरोइन खरीदारों की जानकारी मिली है, वहीं नव्या ने MDMA खरीदने वाले ऊंचे दर्जे के ग्राहकों के नाम उजागर किए हैं।