Anti Naxalite operation: बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 किलो IED बम किया डिफ्यूज

Anti Naxalite operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए करीब 10 किलोग्राम का टिफिन बम और 3 किलोग्राम का बीजीएल सेल IED बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया गया था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बम को डिफ्यूज करते हुए देखा जा सकता है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली विस्फोटक सामग्री
यह घटना थाना गंगालूर क्षेत्र की है, जहां डीआरजी बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर जवानों को सड़क किनारे बिछे हुए इलेक्ट्रिक तारों पर शक हुआ। सतर्कता बरतते हुए जवानों ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसमें एक स्टील के टिफिन बॉक्स में 10 किलो टिफिन बम और 3 किलो का बीजीएल सेल IED छिपा मिला।
बम निरोधक दस्ते ने समय रहते किया डिफ्यूज
बम मिलने की सूचना पर बम निरोधक दस्ते और केरिपु 222 वाहिनी के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए अत्यंत सावधानी से विस्फोटकों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। अगर यह बम फटता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम
सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सली लगातार IED लगाकर सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की साजिश करते हैं। लेकिन जवानों की सतर्कता और मजबूत रणनीति की वजह से उनकी कोशिशें बार-बार नाकाम हो रही हैं। क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी हैं ताकि ऐसी किसी भी अन्य साजिश को समय रहते रोका जा सके।