Conversion in Chhattisgarh: धर्मांतरण को लेकर बवाल: बालोद, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में 25 लोग गिरफ्तार

Conversion in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मांतरण को लेकर बड़े स्तर पर विवाद और हंगामा हुआ है। हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा के नाम पर प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने तीनों जिलों से कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 14 महिलाएं और एक पास्टर भी शामिल हैं।
पुलिस ने किया 22 लोगों को हिरासत में लिया
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने एक निजी मकान में चल रही अवैध प्रार्थना सभा को भंग किया। इस दौरान पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 8 पुरुष और 14 महिलाएं थीं। पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि यह प्रार्थना सभा वैध नहीं थी, इसलिए सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
कई पादरियों को भी हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
जानकारी के अनुसार, करीब 5-6 पादरियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने गुण्डरदेही एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां 8 लोगों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गुण्डरदेही में पुलिस ने पकड़ी 40 से ज्यादा लोग
धमतरी मुख्य मार्ग स्थित चैनगंज के एक निजी मकान में कथित रूप से अवैध रूप से सामूहिक प्रार्थना सभा कर रहे 40 से 45 लोगों को गुण्डरदेही पुलिस ने दबोच लिया।
गोधना गांव में तनाव, ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया
जांजगीर-चांपा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में धर्मांतरण को लेकर रविवार को माहौल गर्मा गया। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक घर में चल रही प्रार्थना सभा का विरोध किया और आरोप लगाया कि वहां धर्मांतरण हो रहा है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया, जिससे नाराज ग्रामीण नवागढ़ पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए और दोनों की रिहाई की मांग करने लगे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए माहौल शांत कराया।
बिलासपुर में पास्टर की गिरफ्तारी
बिलासपुर जिले के सकुलकारी निवासी पास्टर दिलीप बंजारे पर आरोप है कि उन्होंने प्रार्थना सभा के माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया। हिंदू संगठनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पास्टर दिलीप बंजारे को गिरफ्तार कर लिया।
धर्मांतरण को लेकर दहेज प्रताड़ना का भी मामला सामने आया
सिविल लाइन थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि भारतीयनगर निवासी पूजा सोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति दुर्गेश सोनी और सास जानकी सोनी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वे पूजा को भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहे हैं।