Ganesh Visarjan: विधायक रिकेश सेन ने रिक्शा चलाते गणेश मूर्ति का किया विसर्जन, बोले- दिखावा नहीं, आस्था है सर्वोपरि

Ganesh Visarjan: भिलाई स्थित शांतिनगर जीरो रोड में शनिवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां विधायक रिकेश सेन ने अपने कार्यालय में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का हवन-पूजन कर पारंपरिक अंदाज में विसर्जन किया। खास बात यह रही कि विधायक ने किसी भव्य जुलूस या डीजे का सहारा नहीं लिया, बल्कि खुद एक साधारण रिक्शे में प्रतिमा रखकर विसर्जन यात्रा निकाली।
“भक्ति में दिखावा नहीं, श्रद्धा होनी चाहिए” – विधायक सेन
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि आज के दौर में विसर्जन में डीजे और तेज़ शोरगुल आम हो गया है, जिससे न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि कई बार आम लोगों को असुविधा भी होती है। उन्होंने कहा:
“हमारे बचपन में गणेश विसर्जन बेहद शांतिपूर्ण और श्रद्धा से भरा होता था। आज ज़रूरत है कि हम उसी परंपरा को दोबारा अपनाएं। मैं खुद रिक्शा से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने निकला हूं ताकि यह संदेश जाए कि भक्ति दिखावे से नहीं, भाव से होती है।”
सनातन संस्कृति का सम्मान करने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विसर्जन को एक शांत, श्रद्धापूर्ण और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में मनाएं। तेज़ संगीत, फिल्मी गानों और ऊंचे शोर की जगह भगवान के भजन, मंत्र और जयकारों के साथ विसर्जन करें, जिससे धार्मिक माहौल भी बना रहे और किसी को असुविधा भी न हो।