CG Ration Distribution: अगस्त महीने का राशन नहीं मिला, नाराज़ ग्रामीण पहुंचे SDM ऑफिस, ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

छत्तीसगढ़ के फरसगांव में राशन वितरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत आलोर के सैकड़ों ग्रामीणों को अगस्त महीने का राशन नहीं मिला, जिससे नाराज होकर वे SDM कार्यालय पहुंच गए और राशन दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
SDM के मौजूद न होने पर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन कार्ड में राशन मिलने की एंट्री हो चुकी है, लेकिन हकीकत में किसी को राशन नहीं मिला। उनका कहना है कि यह गंभीर लापरवाही और धोखाधड़ी है, और दुकान संचालक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
संचालक ने बताया – राशन आया ही नहीं
राशन दुकान के संचालक ने बताया कि अगस्त महीने का राशन अब तक गोदाम से आया ही नहीं है, इसलिए वितरण नहीं हुआ। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर राशन नहीं आया था, तो कार्ड में राशन बांटने की एंट्री कैसे हो गई?
520 परिवार प्रभावित, जांच के आदेश की मांग
आलोर गांव के करीब 520 परिवारों को इस गड़बड़ी से नुकसान हुआ है। सभी ने मांग की है कि मामले की तुरंत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी दोबारा न हो।