CG Saturday classes: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शनिवार की कक्षाएं फिर से पुराने समय पर होंगी संचालित

रायपुर: प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शनिवार को कक्षाएं अब फिर से पहले की तरह पुराने समय पर संचालित की जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, जिन स्कूलों में एक पाली में कक्षाएं लगती हैं, वहां शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। वहीं, दो पाली वाले स्कूलों में शनिवार को प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेंगी।
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सप्ताह के अन्य दिनों में सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाओं का समय पूर्ववत रहेगा। इस बाबत सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
विरोध के बाद कक्षा समय में हुआ संशोधन
बीते माह स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को कक्षा संचालन का समय बदलते हुए एक पाली वाले स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित करने का आदेश दिया था। शनिवार को बैगलेस डे घोषित होने के कारण इस दिन योग, खेलकूद और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।
शिक्षक संघ ने दोपहर के समय में इन गतिविधियों का आयोजन करना कठिन होने के कारण इस बदलाव का विरोध जताया था। शिक्षक संघ की मांगों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अब शनिवार की कक्षाओं का समय पुनः पुराने निर्धारित समय पर बहाल कर दिया है।