24th state level shooting competition: टॉपगन शूटिंग एकेडमी ने मारी बाजी,शूटरों ने जीते सर्वाधिक पदक

रायपुर– राजधानी रायपुर के माना शूटिंग रेंज में 24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जो 28 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चला। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से आयोजन को सफल बनाया।
टॉपगन शूटिंग एकेडमी ने मारी बाज़ी
प्रतियोगिता में टॉपगन शूटिंग एकेडमी के प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अधिकांश पदकों पर कब्ज़ा जमाया। साथ ही कई शूटरों ने आगामी प्रतियोगिताओं — ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप (बिहार) और ऑल इंडिया जी. वी. मावलंकर चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया। शूटरों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और प्रशिक्षकों को दिया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव थे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक और सम्मान प्रदान किए।
विजेता शूटरों की सूची:
गोल्ड मैडल विजेता:
मुस्कान मलानी
प्रीत आहुजा
आयुष अग्रवाल
आध्या सिंह
नमन बरगट
ओम गुप्ता
ईशात साहू
विक्रम सिंह बघेल
सिल्वर मैडल विजेता:
लक्ष्य सोनी
वान्या त्रिपाठी
ब्रॉन्ज मैडल विजेता:
श्रब्दा वैष्णव
वीरभद्र ठाकुर
त्रिलोचन साहू