प्रगति नगर की ‘दादी’ 79 वर्षीय रेखा मुखर्जी का निधन, अखय-राजेश की मां थीं,कॉलोनी में शोक व्याप्त

@sushil tiwari
प्रगति नगर कॉलोनी निवासी एवं दीपका के दिवंगत श्रमिक नेता अखय मुखर्जी व राजेश मुखर्जी की माताश्री, 79 वर्षीय श्रीमती रेखा मुखर्जी का 10 सितंबर को सेक्टर-9 अस्पताल, भिलाई में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं।
कॉलोनी के बच्चे और युवा उन्हें स्नेहपूर्वक ‘दादी’ कहकर पुकारते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।
स्वर्गीय रेखा मुखर्जी के तीन पुत्र हैं। उनके अंतिम संस्कार में गेवरा-दीपका क्षेत्र से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि एक बार दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक मालगाड़ी आने से वे रेल पटरी पर गिर गई थीं। पूरी मालगाड़ी उनके ऊपर से गुजर गई, लेकिन उन्हें खरोंच तक नहीं आई। इस घटना ने “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय” कहावत को चरितार्थ कर दिया था।
दशगात्र 19 सितंबर तथा तेरहवीं संस्कार 22 सितंबर को भिलाई में आयोजित होगा।