आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया का कहर, 40 से ज्यादा बच्चे बीमार

रायपुर/बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लापरवाही और गंदगी के कारण पीलिया का संक्रमण फैल गया है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में एक साथ 40 से अधिक छात्र पीलिया से पीड़ित पाए गए हैं।
गंदे पानी से फैला संक्रमण
अभिभावकों और शिक्षकों का आरोप है कि स्कूल परिसर की पानी टंकी की साफ-सफाई लंबे समय से नहीं की गई, जिसके चलते बच्चों को गंदा पानी पीना पड़ा। यहां तक कि पानी में कीड़े निकलने तक की शिकायत सामने आई है।
स्वच्छता और सुविधाओं का अभाव
विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव है। वाशरूम बदहाल स्थिति में हैं और क्लासरूम व स्टाफ रूम में पंखों की सुविधा तक नहीं है। शिक्षकों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रबंधन और प्राचार्य ने कोई कदम नहीं उठाया।
सुरक्षा व्यवस्था भी अधूरी
इतना ही नहीं, स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल तक नहीं बनाई गई है। अभिभावकों का कहना है कि प्रबंधन की यह गंभीर लापरवाही बच्चों की जान के लिए खतरा बन रही है।