Transfer News: छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने कई अधिकारियों के किए तबादले, संयुक्त संचालक से लेकर लेखाधिकारी तक के नाम शामिल

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इस आदेश में संयुक्त संचालक, उप संचालक, और वरिष्ठ लेखाधिकारी स्तर के कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों के कुशल संचालन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
स्थानांतरित अधिकारियों की प्रमुख सूची:
पूजा शुक्ला – संयुक्त संचालक, वित्त (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), रायपुर से स्थानांतरित होकर बनीं संयुक्त संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी बाल श्रवण योजना और एड्स नियंत्रण समिति रायपुर का कार्यभार भी संभालेंगी।
ज्योति ठाकुर – संयुक्त संचालक, राज्य संपरीक्षा संचालनालय, नवा रायपुर से स्थानांतरित होकर बनीं वित्त अधिकारी, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA), रायपुर।
धीरज नशीने – संयुक्त संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ लिमिटेड, रायपुर से स्थानांतरित होकर बने संयुक्त संचालक, वित्त (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), रायपुर।
लक्ष्मीनारायण पटेल – वरिष्ठ लेखाधिकारी, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, से हुए स्थानांतरित, बने उप संचालक, वित्त (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो), छत्तीसगढ़।
दीपक कुमार पांडेय – उप संचालक, वित्त (राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर) से स्थानांतरित होकर बने उप संचालक, वित्त (भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण), रायपुर।
बालेन्दु शेखर मिश्र – वरिष्ठ लेखाधिकारी, लोक लेखा समिति, मंत्रालय नवा रायपुर से स्थानांतरित होकर बने वरिष्ठ लेखाधिकारी, प्रमुख अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग रायपुर परिक्षेत्र।
श्रुति गोयल – उप संचालक, वित्त (खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, रायपुर) से स्थानांतरित होकर बनीं उप मुख्य लेखाधिकारी, राज्य विपणन संघ लिमिटेड, रायपुर।
शिवाकांत आवड़े – लेखाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), नवा रायपुर से स्थानांतरित होकर बने सहायक संचालक, वित्त (विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर अटल नगर)। उन्हें सुशासन एवं अभिसरण विभाग के वित्तीय कार्यों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

