रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य से की मुलाकात, परिवार भी रहा मौजूद

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। चैतन्य शराब घोटाले के मामले में न्यायिक हिरासत में है। मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल के साथ उनकी पत्नी, बहू और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। जेल प्रशासन की अनुमति के बाद सभी ने चैतन्य से निर्धारित समय पर मुलाकात की।
ईडी की बड़ी कार्रवाई: 61.20 करोड़ की संपत्ति जब्त
हाल ही में ईडी ने चैतन्य बघेल की कुल 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। जब्त संपत्तियों में शामिल हैं: 384 प्लॉट, मूल्य लगभग 59.96 करोड़ रुपये, 1.24 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस और एफडी, ईडी का दावा है कि ये संपत्तियाँ कथित अपराध की आय से जुड़ी हुई हैं और घोटाले के पैसों से अर्जित की गई थीं।
कथित 2500 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य की भूमिका
एसीबी/ईओडब्ल्यू की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच शुरू की थी।
जांच में सामने आया कि इस घोटाले से राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा और लगभग 2500 करोड़ रुपये की अवैध कमाई विभिन्न लोगों तक पहुंचाई गई। पीएमएलए जांच के अनुसार, चैतन्य बघेल इस कथित शराब सिंडिकेट के शीर्ष स्तर में शामिल थे। इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।



