
रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध आभूषण शोरूम सहेली ज्वैलर्स में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान से लगभग 170 ग्राम सोने के जेवरात, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है, चोरी कर लिए।
इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब चोरी का शक दुकान के एक पूर्व कर्मचारी पर गया। दुकान प्रबंधन ने तुरंत इस संबंध में रायपुर के थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध कर्मचारी की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। दुकान के मालिक ने बताया कि चोरी बड़ी ही चालाकी से की गई है और इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। शहर के व्यापारिक जगत में इस घटना से हड़कंप मच गया है।